सालों से लंबित टीएसी का मुख्यमंत्री के मंजूरी के बाद गठन

जनजातीय समाचार झारखंड के राज्य प्रमुख राजन सिंह ने रिपोर्ट की
जमशेदपुर अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के पश्चात झारखंड सरकार ने ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल का गठन कर लिया है इस कमेटी में भाजपा के 3 विधायकों को शामिल किया गया है इसके अलावा गैर विधायक में से दो को नियुक्त किया गया है इस नियम के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष होंगे जबकि राज्य के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे सदस्य के तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक स्टीफन मरांडी , भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा , भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी , कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की , झामुमो विधायक सीता सोरेन , झामुमो विधायक दीपक बिरुवा , झामुमो विधायक चमरा लिंडा , भाजपा विधायक कोचे मुंडा , झामुमो विधायक भूषण तिर्की, झामुमो के सुखराम उरांव , झामुमो के दशरथ गगराई, झामुमो के विधायक विकास कुमार मुन्डा, कांग्रेस विधायक नमन बिक्सेल कोनगड़ी , भाजपा के विधायक राजेश कच्छप , कांग्रेस के विधायक सोनाराम सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया है । इसके साथ ही कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल का पदेन सचिव बनाया गया है ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे पूर्व दो बार पीएसी का गठन करने का प्रयास किया था तथा राज्यपाल को मंजूरी के लिए भेजा हुआ था लेकिन दो बार राज्यपाल ने फाइल को वापस लौटा दिया था इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर पीएसी के गठन की प्रक्रिया को बदल दिया तथा इस पर राज्यपाल की भूमिका को समाप्त कर दिया टीएसी कमेटी गठन का मुख्य उद्देश्य जनजातीयोॅ के कल्याण से जुटी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन को प्रभावी बनाना है । इस कमेटी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को छोड़कर अन्य 18 सदस्य होंगे इनमें 15 सदस्य अनुसूचित जनजाति से आने वाले विधायक होंगे ।