जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी का सातवा पुरस्कार वितरण जेसी डॉ विकास भोजसिया आठवां शपथ ग्रहण

जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी का सातवा पुरस्कार वितरण जेसी डॉ विकास भोजसिया आठवां शपथ ग्रहण अध्यक्ष जेसी डॉ दीपक अग्रवाल , सचिव जेसी डॉ सुजीत परिहार, दिनांक 22 फरवरी सोमवार संध्या 7:00 बजे होटल ग्रैंड इंपीरिया वीआईपी रोड में आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री टी एस सिंह देव जी स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि जेसी डॉ देवेंद्र नायक डायरेक्टर बालाजी हॉस्पिटल, विशेष अतिथि जेसीआई सेनेटर देवेश मरोदिया, नेशनल डायरेक्टर मैनेजमेंट ,प्रमुख वक्ता जेसीआई सेंनेटर डॉ मनीष कुमार गुप्ता ,नेशनल आफिसर, जेसीआई इंडिया, शपथ अधिकारी जेसी आशीष गोयल जी ,मंडल उपाध्यक्ष रहें ।चैप्टर इंचार्ज जेसी डॉ जितेंद्र सराफ भी उपस्थित रहे। उक्त संस्था के सभी सदस्य सभी विधाओं के चिकित्सक ,मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक ,होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी है । वर्ष भर उक्त संस्था निशुल्क दवाई वितरण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करती रहती है साथ ही सदस्यों के लिए विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है उक्त जानकारी संस्था के सचिव जेसी डॉ सुजीत परिहार ने प्रदान की। जेसी डॉ दीपक अग्रवाल, जेसीआई सेनेटर डॉ मनीष गुप्ता ,जेसी डॉ जितेंद्र सराफ ने इस वर्ष और भी अच्छे कार्यक्रम करने का संकल्प लिया ।
इस कार्यक्रम में संस्था के सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया व नवीन प्रेजिडेंट जेसी डॉ दीपक अग्रवाल व सेक्रेटरी जेसी डॉ सुजीत परिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम में जेसी डॉ अश्विनी देवांगन ,जेसी डॉ फरीद ,जेसी डॉ के के साहू, जेसी डॉ संध्या साहू ,जेसी डॉ अभिषेक सचदेव ,जेसी डॉ कमलेश अग्रवाल ,जेसी डॉ के के भोई ,जेसी डॉ विकास गोयल ,जैसी डॉ सारंगा अग्रवाल, जेसी डॉ ऋषि अग्रवाल, जेसी डॉ जगदीश, जेसी डॉ नीता शर्मा, जेसी डॉ लतिका देवांगन, जेसी डॉ वोमिका गजपाल, जेसी डॉ रूद्र साहू ,जेसी डॉ मनोज लांजेवार, जेसी डॉ केदार देवांगन , जेसी डॉ अविनाश गुप्ता ,जेसी डॉ आनंद शर्मा, जेसी डॉ नीतू वर्मा , जेसी डॉ अजय सहाय , जेसी डॉ गौरव गुप्ता ,जेसी डॉ मनीष टावरी,जेसी डॉ सचिन पिटलीवार ,जेसी डॉ प्रियदर्शनी जेसी अनूप मुंदड़ा, जेसी जितेंद्र गोलछा, जेसी बी के सिंह , जेसी विजय ऋषिकर,जेसी ज्योत्सना अग्रवाल ,जेसी पिंकी अग्रवाल, जेसी कीर्ति वासवानी, जेसी मुकेश गुप्ता, अनिल द्विवेदी और भी बहुत से अन्य लोग उपस्थित थे।