कुपोषण पर डॉ.रोटेले की पुस्तक का विमोचन

जनजातीय न्यूज़ नेटवर्क महाराष्ट्र राज्य प्रमुख केदार सिंह की रिपोर्ट
कुपोषण पर डॉ.रोटेले की पुस्तक का विमोचन
समाज की एक गंभीर समस्या पर ज्ञानवर्धक पुस्तक: डॉ. दुधे
कुपोषण जैसी गंभीर समस्या पर उत्तम और मूल्यवान,ज्ञानवर्धक साहित्य का सृजन डॉ. चंदन सिंह रोटेले ने किया है । कुपोषण पर आपकी पुस्तक को आदिवासी अध्ययन के संदर्भ साहित्य में संलग्न किया जाना चाहिए यह उदगार राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के प्र कुलगुरु डॉ संजय दुधे ने व्यक्त किए।
वे राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के पूर्व मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य डॉ चंदनसिंह रोटेले द्वारा लिखित “कुपोषण:आदिवासी समुदाययाची दुर्बलता” पुस्तक के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे।
इस अवसर पर डॉ.दुधे ने डॉ. चंदन सिंह रोटेले का उत्तम प्रकाशन हेतु सत्कार भी किया। अपने संबोधन में डॉ.चंदन सिंह रोटेले ने बताया कि यह पुस्तक कुपोषण की समस्या के चिंतन और मनन के लिए ज्ञानवर्धक और अदभुत साहित्य है।यह पुस्तक पाठकों को अमेज़न पर भी उपलब्ध हो रही है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय ट्राइबल न्यूज़ चैनल के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी,श्रीमती गोस्वामी, डॉ.कविता कान्होलकर , डॉ.विजय तुपे,डॉ.कल्पना जामगड़े, डॉ नंदकिशोर भगत,प्रो.सुनील उइके,डॉ विनोद क्षीरसागर, इंद्रजीत आमटे,हर्ष यादव आदि उपस्थित थे ।
इस दौरान सभी प्राध्यापकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डॉ. चंदन सिंह रोटेले जी को बधाई दी।संचालन डॉ नंदकिशोर भगत ने तथा आभार डॉ.कविता कान्होलकर ने किया।
डाॕ.चंदनसिंहजी रोटेले सर की बहुचर्चित पुस्तक का विमोचन , प्रमुख अतिथी श्री /श्रीमती गोस्वामी ,ट्रायबल न्युज एजन्सी.