Life Line Help (संकल्प) Group 09/10/2023 को चुरू, राजस्थान में “आपणी पाठशाला”

Source By Geeta Sharma
Life Line Help (संकल्प) Group के द्वारा विगत सोमवार 09/10/2023 को चुरू, राजस्थान में “आपणी पाठशाला” नामक स्कूल में विधार्थियों के बीच जाकर उन्हें विभिन्न गतिविधियां करवाई गई और भोजन का आयोजन किया गया। इस पाठशाला मे आसपास की बस्तियों के बच्चें बहुत ही उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं ।
“आपणी पाठशाला” को संचालित करने वाली संस्था मुस्कान को Life Line Help (संकल्प) Group की ओर से 11,000/- की सहायता इन सभी व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से उपयोगी बनाने हेतु प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में शामिल ग्रुप के एडमिन मनोज जायसवाल जी एवं वीरेन्द्र सिंह जी का ग्रुप आभार व्यक्त करता हैं, जिन्होंने ‘चुरू’ जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
ग्रुप की सदस्या गीता शर्मा और शोभित अग्रवाल जी द्वारा कार्य मे योगदान दिया गया।