नवेगांव नागझीरा चोरखामारा संकुल में पत्रकारों द्वारा वन व वन्य जीव विषयक दौरा सम्मान आयोजन हुआ

नवेगांव नागझीरा व्याघ्र राखीव क्षेत्र द्वारा चोरखामारा संकुल में पत्रकारों द्वारा वन व वन्य जीव विषयक दौरा सम्मान आयोजन हुआ.
गोंदिया प्रतिवर्ष अनुसार गोंदिया भंडारा जिले के पत्रकार हेतु अभ्यास दौरा .भ्रमंती सत्कार तथा वन व वन्य जीव विषयक आयोजन किया गया प्रमुख अतिथि जय रामेगौड़ा उप वनरक्षक राजेंद्र सतगीर विभागीय अधिकारी गोंदिया पवन जैफ उपसंचालक नवेगांव नागजीरा रोशन राठौर सहायक वनरक्षक गोंदिया तथा सत्कार मूर्ति गोंदिया पत्रकार.
जिसमें अपूर्व मेठी हरीश मोट घकरें सतीश पार धी मोहन पवार भरत घासले नवीन अग्रवाल राजेश तायवाडे संजय राऊत तथा भंडारा के पत्रकारों का समावेश था वन प्राणी संबंधित विशेष कार्यशाला में विस्तृत से बताया गया जिसमें पत्रकारों को सफारी द्वारा जंगल में अनेक शेर चीता निलगाय दिखाये गये सूत्रसंचालन वन अधिकारी विकास भोसले ने किया.