जनजातीय उत्सव केलांग में होगी मिनी मैराथन

Source By Local TNN
जनजातीय उत्सव केलांग में होगी मिनी मैराथन
केलांग (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति के केलांग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव 14 से 16 अगस्त तक मनाया जाएगा। मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। सोमवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार ने जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन और आवश्यक प्रबंधों को लेकर उप समितियों के साथ समीक्षा बैठक की।
राहुल कुमार ने कहा कि उत्सव इस बार ग्रीन फेयर थीम पर आधारित रहेगा। इसमें स्वच्छता पर फोकस रहेगा। उत्सव में सरस मेले का भी आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आजीविका में विविधता लाने पर बल दिया जाएगा। तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए उपायुक्त ने बताया कि उत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ लद्दाखी, जनजातीय सांस्कृतिक दल भी भाग लेंगे। हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उत्सव में सौंदर्य प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी जिसमें ट्राइबल क्वीन का खिताब दिया जाएगा। ट्राइबल क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता को मिस हिमाचल की मेगा ऑडिशन में डायरेक्ट एंट्री का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त 11 से 13 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति रन फॉर कल्चर मिनी मैराथन सहित बेबी शो तथा डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।