ट्राईबल न्यूज़ के ओडिशा कार्यालय रायरंगपुर शहीद नुदुराम की पत्नी लक्ष्मीमणि ने फीता काटकर किया उदघाटन

रिपोर्ट – उड़ीसा राज्य प्रमुख – राजेश कुमार शर्मा
रायरंगपुर 8 मार्च – महिला दिवस के अवसर नारी को सम्मान का संदेश देते हुए ट्राइबल न्यूज़ द्वारा ओडिशा के रायरंगपुर शहर में ट्राईबल न्यूज़ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गलवान घाटी में शहीद हुए नुदूराम सोरेन की पत्नी लक्ष्मीमणि सोरेन ने फीता काटकर ट्राईबल न्यूज़ के ओडिशा कार्यालय का उद्घाटन किया , उनके साथ ट्राइबल न्यूज़ के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी उपस्थित थे इसके अलावा ओडिशा राज्य प्रमुख राजेश कुमार शर्मा , एंकर पंकजिनी साहू , राजेंद्र कुमार शर्मा , टुकून बेहरा , लक्ष्मण चरण माझी , मनोरंजन हंसदा , महेंद्र महतो , तथा शहीद के तीनों पुत्रियों के अलावा समस्त परिजन तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे । उपस्थित अतिथियों से बातचीत के दौरान ट्राईबल न्यूज़ के टेक्निकल हेड राजकुमार गोस्वामी जी ने बताया कि उड़ीसा के आदिवासी बहुल जिलों में आदिवासियों के बीच जागरूकता पैदा करने के साथ साथ उनके सर्वांगीन विकास के क्षेत्र में ट्राइबल न्यूज़ के माध्यम से निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही इसके पश्चात सार्वजनिक रूप से मिठाई का वितरण किया गया ।