अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लिटिल योगा चैंपियन आदित्य राजे ने लोगों को कराया योग अभ्यास

Source Reported By Akhilesh Singh Raipur C.G.
आदित्य राजे सिंह, 9 वर्षीय लिटिल योग चैंपियन ने पूज्य श्री शदाणी दरबार धमतरी रोड रायपुर एवं बाल गृह माना कैंप, बाल आश्रय रायपुर में उपस्थित लोगों को योगासन कराया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उन्होंने विभिन्न योग आसन किए और बच्चों व बड़ों को विभिन्न योग आसनों से होने वाले फायदों के बारे में बताया। आदित्य राजे ने उन्हें यह भी बताया कि योग न केवल हमें स्वस्थ बनाता है बल्कि यह हमारे मन और आत्मा को भी साफ करता है और व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य में मदद करता है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ है, तभी वह समाज और पर्यावरण की भलाई में योगदान दे सकता है। आदित्य राजे महज 5 वर्ष की आयु से निरंतर योगा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कार्य कर रहे हैंl अभी वह 25 से भी ज्यादा विभिन्न योग मुद्राएं करते हैंl लिटिल योगा मास्टर आदित्य राजे अपना योगा टीचर वह अपनी मां नम्रता को मानते हैं बाल्यावस्था से वह अपने मां को योग करते देखकर योगासन करना सीख गए एवं उनकी रूचि योगा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर बढ़ती गईl
वह डी.पी.एस रायपुर मे चौथी कक्षा के छात्र हैंl पर्यावरण एवं योगा के क्षेत्र में उन्हें विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैंl वह छत्तीसगढ़ के बाहर भी दूसरे राज्यों में सेमिनार लेते हैं तथा वक्ता के रूप में भी बुलाए जाते हैं.
पूज्य संत डॉ युधिष्ठिर लाल महाराज ने आदित्य राजे के द्वारा योग एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे कार्यों को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया .