महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी मानवतावादी बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन

आदिवासी जनजातीय न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर
महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी मानवतावादी बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन
15नंवबर1875:आदिवासियों को एक सूत्रपात में लाकर क्रांति करनेवाले आदिवासियों के जल, जंगल ,जमीन और अस्मिता, स्वाभिमान के लिए संघर्षरत, महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। केवल 24 साल 6 महिने 24 दिवस के अल्पाआयु मे उन्होने क्रांतिकारी, मानवतावादी कार्य किया! वे ऐसे महानायक है, जिन्होंने शक्तिशाली दिकू अर्थात ब्रिटिश साम्राज्य और जो जमींदार, जागीरदार थे उनके अमानवीय शोषण के खिलाफ मुक्ति पाने के लिये उलगुलान किया;विद्रोह का नेतृत्व किया।सही मायने में देखा जाये तो बिरसा मुंडा उस समय के राजनीतिक-सामाजिक परिस्थितियों से जन्मे महानायक थे। उनके प्रखर नेतृत्व का उभरना जमीनदारद्वारा स्थापित असमानता की व्यवस्था के खिलाफ तत्कालीन समय की मांग थी। बिरसा मुंडा ने तीन महत्वपूर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उलगुलान किया।प्रथम- वे जल, जमीन और जंगल जैसे संसाधनों की रक्षा करना चाहते थे।दूसरा- नारी की यश-प्रतिष्ठा की रक्षा और सुरक्षा करना चाहते थे।तीसरा- मूलनिवासी अस्मिता, स्वायत्तता, धर्म और संस्कृति की मर्यादा को बना कर रखना चाहते थे।
लेकिन आज भी हालात वैसे ही हैं जैसे बिरसा मुंडा के वक्त थे. आदिवासी खदेड़े जा रहे हैं,दिकू अब भी हैं.जंगलों के संसाधन तब भी असली दावेदारों के नहीं थे और न ही अब हैं!आदिवासी गांवों से खदेड़े जा रहे हैं, आदिवासियों की समस्याएं नहीं बल्कि वे ही खत्म होते जा रहे हैं!पहले आदिवासी इलाकों के जंगलों और ज़मीनों पर, राजा-नवाब या अंग्रेजों का नहीं जनता का कब्ज़ा था.अंग्रेजों ने ज़मींदारी व्यवस्था लागू कर आदिवासियों के वे गांव, जहां व सामूहिक खेती किया करते थे,ज़मींदारों,दलालों में बांटकर,राजस्व की नयी व्यवस्था लागू कर दी.इसके विरुद्ध बिरसा मुंडाने बड़े पैमाने पर महान क्रांतीकार्य किया!वे एक महान योद्धा, महान विचारक, महान नेता, कुशल संगठक थे!आपका अदम्य साहस और जनसेवा की भावना हमे आजीवन प्रभावित और प्रेरित करती रहेगी
Source : Dr Shrikant Gaikwad Latur we are hearty thanks to Dr Shrikant Gaikwad who provided us very important information to us. Pl watch this news on our four news web portals. www.tribalnews.in , www.mahatribalnews.in , www.odishatribalnews.in , www.jhtribalnews.in