नशा मुक्त पहाड़ का सफल आयोजन जिलाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किये

Source By Satish Pardhi Gondia
गोंदिया स्थानीय छतरिय समाजवादी भवन में श्री गणेश ग्रामीण शिक्षण संस्था के विजय बहेकार द्वारा आयोजित भव्य नशा मुक्ति पहाड़ का सफल आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रजीत नायर नहीं किया अवसर पर राजस्थान के डीआईजी परीश देशमुख थे .
नशा मुक्ति पहाट आयोजन की भुरी प्रशंसा कर संकल्प लेकर नशा मुक्त होये उत्कृष्ट कार्य करने वाले इनका भी सत्कार जिलाधिकारी तथा डीआईजी इन्होंने किया जिसमें अभिनेत्री डॉक्टर सृष्टि बहेकार चंद्रलेखा जोशी विजया बाबर पुलिस निरीक्षक ममता नंदागवली अन्य प्रतिभा न लोगों का सत्कार भी किया गया संस्था द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शराबबंदी पर लघु फिल्म दिखाई दी गई आयोजन में अतिथियों का सत्कार विजय बहेकार इन्होंने किया अनेक आयोजन आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे सूत्रसंचालन शालू कृपाले तथा कोटागले ने किया सतीश पारदी की रिपोर्ट .