महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्टअयोध्या की तृतीय वार्षिक सभा 6 जुलाई को संतरानगरी नागपुर में

ट्राइबल न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर महाराष्ट्र स्टेट कोऑर्डिनेटर हर्ष यादव
महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, अयोध्या की तृतीय वार्षिक सभा 6 जुलाई को “संतरानगरी” नागपुर में
समग्र बौद्धिक राष्ट्र उत्थान दिन के रूप में होगा सभा का आयोजन .
महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, “अयोध्या” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. चंदन सिंह रोटेले जी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, “अयोध्या” की तृतीय वार्षिक सभा (एजीएम) का आयोजन 6 जुलाई 2021 को प्रातः 10:30 बजे ओयो टाऊन हाऊस होटल, गणेशपेठ, नागपुर में किया जा रहा है। सभा में देश के विभिन्न प्रदेशों से पदाधिकारिगण व ट्रस्टी उपस्थित हो रहे हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है । साथ ही ट्रस्ट से जुड़े हुए विविध प्रदेशों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
मीटिंग के मुख्य एजेंडे :
1. देश के प्रत्येक राज्यों में, सभी शहरों से लेकर छोटे से छोटे गांवों तक, ढाणी ढाणी तक महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट “अयोध्या” को पहुंचाने के लक्ष्य को तीव्र गति प्रदान करना।
2. देश के प्रत्येक राज्य की राजधानी में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण करना।
3. महाराणा प्रताप जी के सिद्धांतों को देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का कार्य करना।
4. महाराणा प्रताप जी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमेशा साथ निभाने वाले गाड़िया लोहार, भील एवं आदिवासियों को राजस्थान से अयोध्या लाकर भगवान श्री राम के दर्शन करवाने को लेकर रूपरेखा तैयार करना।
5. महाराणा प्रताप जी के जंगल प्रवास के दौरान से ही घर त्यागने वाले, तब से लेकर अब तक घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले गाड़ियां लोहारों का राजस्थान की धरा पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करके उनका सम्मान करना।
6. देश की मातृशक्ति को साहसिक, निर्भय, निडर एवं आत्मरक्षा की शिक्षा प्रदान कर, उन्हें मजबूत बनाने को लेकर अलग से टीम तैयार करके एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ करना।
7. देश के नौजवानों में महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर, देशभक्त, स्वाभिमानी, निडर, उच्च दृष्टिकोण भावना उत्पन्न कर उन्हें नई दिशा प्रदान करना।
इन मुद्दों के अलावा सभा में तत्काल उपस्थित अन्य विषयों तथा राष्ट्रनिर्माण और राष्ट्रहित के विषयों पर भी गंभीरता से चिंतन और मनन किया जाएगा।
डॉ चंदन सिंह रोटेले नागपुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष : महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, अयोध्या, उत्तरप्रदेश