आदिवासी सोशियो एजुकेशन एंड कल्चुरल एसोसिएशन मयूरभंज जिला बिजातला ब्लाक
आदिवासी जनजातीय न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर अजय मयूरभंज जिला
मयूरभंज जिला बिजातला ब्लाक अंतर्गत बिजातला के आदिवासी सोशियो एजुकेशन एंड कल्चुरल एसोसिएशन द्वारा आदिवासी सरना धर्म की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आसेका संगठन द्वारा इस कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित अतिथियों ने संताली ओल चिकी लिपि के जनक आराध्य गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आदिवासियों की सरना धर्म को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया । इसके साथ ही सरना धर्म को अलग कोड प्रदान किए जाने की मांग पर जोर दिया इसके पश्चात संगठन के द्वारा बिजातला ब्लॉक अँचल के आदिवासी समाज के मुखिया , पारगाना , माझी नाएके लोगों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विभिन्न आदिवासी नृत्य दलों ने ढोल मांदर की ताल पर डांन्ठा तथा लागणे नृत्य का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में संगठन सभापति लक्ष्मण किष्कु, रघुनाथ मरांडी, दीनबंधु हेम्बरोम, सुनाराम बेसरा तथा अन्य उपस्थित थे.