विश्वविद्यालय का नाम महाराजा श्री रामचंद्र भंजदेव जी के नाम से नामकरण

आदिवासी जनजातीय न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर अजय मयूरभंज
ओडिशा – 23 दिसंबर – उत्तर ओड़िशा विश्वविद्यालय का किया गया नाम परिवर्तन । बारीपदा स्थित उत्तर उड़ीसा विश्वविद्यालय को अब मयूरभंज के पूर्व महाराजा स्वर्गीय श्री रामचंद्र भंजदेव के नाम से नामकरण किया गया । इसके साथ ही विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के उन्नति के लिए सरकार ठोस कदम उठाया । इस वर्ष श्री राम चंद्र भंजदेव की 150 वी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर राज्य सरकार ने उत्तर उड़ीसा विश्वविद्यालय के नाम को परिवर्तन कर मयूरभंज महाराजा स्वर्गीय श्री रामचंद्र भंजदेव के नाम से नामित करने का फैसला लिया था तथा कल विधिवत रूप से राज्य सरकार ने इसकी घोषणा की । उत्तर उड़ीसा विश्वविद्यालय के नाम परिवर्तन के लिए पिछले 21 सालों से राज्य की जनता राज्य सरकार से मांग करती आ रही थी इसके साथ ही कई जन आंदोलन भी हुए थे । मयूरभंज महाराजा का राज्य के प्रति कई ऐतिहासिक देन रह चुके हैं वर्तमान विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है तथा राज्य सरकार के इस फैसले का तहे दिल से मयूरभंज वासियों ने स्वागत किया है.