मॉरिशस में होगी समाज कार्य की अंतररष्ट्रीय परिषद डॉ. चंदनसिंह रोटेले ,नागपुर

आदिवासी जनजातीय न्यूज नेटवर्क रिपोर्टर अजय राजपूत
स्वामी डॉ.उमाकांतानंद के हाथो कोविड 19 पर पुस्तक लोकार्पित
संदर्भ के रूप में बहुत उपयोगी कोविड 19 पुस्तक : डॉ. चंदनसिंह रोटेले मॉरिशस में होगी समाज कार्य की अंतररष्ट्रीय परिषद .
ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर में “द कोविड 19 महामारी और न्यू नॉर्मल वर्ल्ड बियॉन्ड” शीर्षक से संपादित पुस्तक का प्रकाशन समारोह संपन्न हुआ। रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ.चंदनसिंह रोटेले,उपाध्यक्ष श्री केदारसिंह रोटले, श्रीराम संस्कृत विश्वविद्यालय, मेरठ के चांसलर स्वामी डॉ. उमाकांतानंद सरस्वतीजी महाराज, आरपीआई के प्रवक्ता राजन वाघमारे विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ चंदनसिंह रोटेले ने कहां की कोविड 19 महामारी पर यह अद्भुत पुस्तक तयार हुई है। इस अवसर पर उन्होंने देश में इस पुस्तक का सदर्भ के रूप में उपयोग होने की बात कही। डॉ. उमाकांतानंद स्वामी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि डॉ रोटेले के मार्गदर्शन में समाज कार्य संकाय द्वारा कोविड 19 महामारी के संबंध में संपादित पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण है। पुस्तक को संदर्भ के रूप में उपयोग करने हेतु विश्व स्तर पर प्रसारित करने का कार्य हमारा राम संस्कृत विश्वविद्यालय अवश्य करेगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मोरिसस में डॉ चंदनसिंह रोटेले के नेतृत्व में समाज कार्य का अंतरराष्ट्रीय परिषद आयोजित किया जाएगा। जिसमे विश्व को समाज कार्य के अदभुत कार्य से परिचित कराया जाएगा। इस अवसर पर पुस्तक की संपादन टीम की डॉ कविता कान्होलकर, डॉ सुलोक रघुवंशी, डॉ. तुपे,प्रा रचना धड़ाडे, प्रा.दीपरतन राउत, डॉ.मालवीया,डॉ.जामगड़े डॉ.आरती पवार,श्री रहांगडाले, आदि उपस्थित थे।