थारू जनजाति को फ्री सामान्य किसानों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

Reported By Rajkumar Village Bagha Chaparan Bihar
निजी नलकूप वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को सोलर का तोहफा देने के लिए सरकार ने पिटारा खोल दिया है। थारू जनजाति वाले निजी नलकूप किसानों को फ्री में इसका लाभ दिया जाएगा। वहीं सामान्य किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। जिले में मात्र 200 किसानों को लाभ देने का लक्ष्य है। पहले पाओ-पहले पाओ के आधार पर किसानाें का चयन किया जाएगा .