छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पंडो आदिवासियों को बेरहमी से पीटा

जनजातीय न्यूज नेटवर्क स्टेट हेड सुजीत सिघ परिहार रायपुर द्वारा रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पंडो आदिवासियों को बेरहमी से पीटा, बांध से मछली पकड़ने की दी सजा
बलरामपुर। इस जिले से बड़ी खबर है, जहां दबंगो द्वारा भरी पंचायत में पण्डो जनजाति के युवको को पेड़ से लगा कर बेरहमी से पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।शासकीय तालाब से मछली चोरी का आरोप बताया जा रहा है यह वीडियो बलरामपुर जिले के त्रिकूंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चेरा का है, जहाँ पण्डो जनजाति के कुछ लोगों को शासकीय तालाब से मछली चोरी करने के आरोप मे पहले पकड़ा गया फिर इन्हें गांव में पंचायत के सामने पेड़ से लगाकर बेरहमी से डंडे पीटा गया, वीडियो में लोग गाली-गलौज करते भी नजर आ रहे हैं।